जयपुर.सीएम अशोक गहलोत 20 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश करेंगे. हर क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि सरकार बजट में कोई बड़ी घोषणा उनके क्षेत्र को लेकर करेगी. ऐसे ही प्रदेश के खिलाड़ियों को भी उम्मीद है कि खेलों को लेकर सीएम अशोक गहलोत बड़ी घोषणा करेंगे.
बजट को लेकर खिलाड़ियों का कहना है, कि पिछले कुछ समय से स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी है. उनका कहना है, कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्टेडियम तो बने हुए हैं लेकिन आज भी वे इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के कारण पूरी तैयारी नहीं कर पाते हैं.
पढ़ें-राजस्थान सरकार के बजट से उम्मीदों को लेकर एक्सपर्ट की राय
प्रदेश में कोच की बात करें तो राज्य में कोचों की संख्या बहुत कम है. ऐसे में खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से कोचिंग नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा खिलाड़ियों को सरकार की ओर से जो टीए-डीए दिया जा रहा है, वह काफी कम है. खिलाड़ियों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर, कोच की संख्या में बढ़ोतरी और खिलाड़ियों के टीए-डीए बढ़ाने को लेकर फैसला करें.
पढ़ें-कृषि मंत्री ने माना पिछले बजट की ये घोषणा रह गई अब तक अधूरी
हालांकि, पिछले बजट में राज्य खेलों के आयोजन को लेकर घोषणा की गई थी और सरकार ने साल 2020 में इसका आयोजन भी करवाया. इसके साथ ही सरकार की ओर से 'एक उद्यमी एक खेल' यानि की प्रदेश के बड़े उद्यमियों को खेल से जोड़ा जाएगा की घोषणा की गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई है.