राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हरा-भरा राजस्थान: जयपुर में ईटीवी भारत से जुड़कर लोगों ने किया पौधारोपण, पांच-पांच पौधे लगाने का भी लिया संकल्प - Special story

ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान के तहत लोगों ने राजधानी जयपुर शहर के कई इलाकों में पौधे लगाए. इसके साथ ही प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प भी लिया. लोगों ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी ली.

हरा-भरा राजस्थान अभियान के तहत पांच-पांच पौधे लगाने का लिया संकल्प

By

Published : Jul 15, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 6:24 PM IST

जयपुर.ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान के तहत राजधानी जयपुर के कई इलाकों में पार्क, मोहल्लो और सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण किया गया. मुहिम से जुड़कर लोगों ने ज्यादातर छायादार और फलदार पौधे लगाएं. लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान दिया. पौधारोपण कार्यक्रम में पर्यावरणविद सूरज सोनी ने पौधे लगाने के तरीके भी बताए.

हरा-भरा राजस्थान के तहत पांच-पांच पौधे लगाने का भी लिया संकल्प
इस दौरान सभी ने पौधारोपण कर ईटीवी भारत की मुहिम की सराहना की. इस मुहिम से खुश होकर सभी ने राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए पांच-पांच पौधे लगाने का भी संकल्प लिया और कम पानी खर्च वाले पौधे ज्यादा लगाने के लिए लोगों ने संकल्प लिया. सभी ने ईटीवी भारत की मुहिम की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया.

पर्यावरणविद सूरज सोनी ने मुहिम के तहत लोगों को किया जागरूक
पर्यावरणविद सूरज सोनी ने बताया कि ईटीवी भारत की मुहिम के तहत लोगों को प्रेरित करने से काफी जागरूकता देखने को मिली है. काफी संख्या में लोग पौधारोपण करने के लिए इस मुहिम में शामिल हुए. शहर के कई पार्क, गली, मोहल्लों में पौधे लगाए गए हैं. जिसमें लोगों का काफी सहयोग मिला है. उन्होंने ईटीवी भारत की इस मुहिम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक सरोकार हमेशा चलाते रहे. जिससे लोग हरियाली और पेड़ पौधों के महत्व के बारे में भी समझेंगे कि कैसे पौधे पर्यावरण को बचाने में सहायक होते हैं.

हरा-भरा राजस्थान अभियान के तहत पांच-पांच पौधे लगाने का लिया संकल्प

जयपुरवासियों ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा
वहीं जयपुर निवासी जयप्रकाश सोनी ने बताया कि ईटीवी भारत की इस मुहिम से सभी को प्रेरणा मिली है कि हर साल पौधारोपण करके उनकी सार संभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जिससे लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण होगा. प्रदेश में बढ़ता प्रदूषण वातावरण को दूषित कर रहा है. अगर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे तो वातावरण भी शुद्ध होगा और प्रदेश में बारिश अच्छी होगी. जिससे बढ़ता जल संकट दूर होगा.उन्होंने ईटीवी भारत की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि सभी को इस अभियान के साथ जुड़कर पौधारोपण करना चाहिए.

रंग लाने लगी ईटीवी भारत की मुहिम
ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान अब रंग लाने लगी है. अब लोग इस मुहिम से जुड़कर पौधारोपण में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. पौधारोपण होने से हरियाली तो बढ़ेगी इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा. वृक्षों की हरियाली से प्रदेश में बारिश अच्छी होगी. बारिश होने से जलस्तर ऊपर आएगा जिससे पानी का संकट भी दूर होगा. बता दें कि पिछले दिनों ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान के तहत पर्यावरणविद और विशेषज्ञों ने लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया था और पौधों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी थी. लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़कर वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया.

Last Updated : Jul 15, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details