जयपुर. कोराना संकट के इस विकट दौर में आमजन की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले कोरोना शहीदों की याद में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशभर में पौधरोपण अभियान चलाएगा. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर 5 जून से इस अभियान का आगाज किया जाएगा. 31 जुलाई तक प्रदेशभर में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा की ओर से शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजकीय राजा रामदेव पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान का आगाज किया जाएगा.
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि पेड़-पौधे ऑक्सीजन का भंडार हैं जो कई बीमारियों से बचाते हैं. इसलिए संगठन की ओर से 5 जून से 31 जुलाई तक पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश मंत्री अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि पेड़-पौधे लगाने के बाद आगामी 3 वर्ष तक संगठन के पदाधिकारी उनके पालन-पोषण और संरक्षण की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
पढ़ें-SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा...कितना तैयार है जयपुर का जेकेलोन अस्पताल