जयपुर.प्रदेश में वर्ष 2020 में 14 आइएएस रिटार्यड हो रहे हैं. इनमें से एक प्रमुख नाम मुख्य सचिव डीबी गुप्ता का भी है, जो तीन महीने बाद रिटायर्ड होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश के नए मुखिया को लेकर नौकरशाही में तलाश तेज हो गई है.
अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसे लेकर सरकार में मंथन शुरू हो गया है. नए मुख्य सचिव के लिए वरिष्ठता के आधार पर पांच आईएएस अफसरों के नाम चर्चा में है. हालांकि जानकार यह भी मान रहे हैं कि कोरोना के इस संकट के चलते मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को एक्सटेंशन दिया जा सकता है.
परम्परा रही है सत्ता परिवर्तन के साथ ब्यूरोक्रेसी में नई सरकार बदलाव करती है, लेकिन वसुंधरा सरकार के समय चीफ सेक्रेटरी बने डीबी गुप्ता पर सत्ता परिवर्तन के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरोसा जताया. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता 30 अप्रेल 2018 से लगातार इस पद पर काम करते आ रहे हैं. गुप्ता के सितंबर माह में सेवानिवृत्ति को देखते हुए अभी से ही सरकार में नौकरशाही के नए मुखिया की तलाश तेज हो गई है.
पढ़ें-CM गहलोत ने राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का किया शुभारंभ
वरिष्ठता के आधार पर देखें तो मुख्य सचिव के लिए उषा शर्मा, वीनू गुप्ता, निरंजन आर्य और रविशंकर श्रीवास्तव का नाम सबसे ऊपर आता है. माना ये भी जा रहा है इस बार महिला IAS को मौका दिया जा सकता है. सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें, तो इस बार किसी वरिष्ठ महिला IAS अफसर को राज्य का मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा है. सरकार में अंदरखाने वरिष्ठ महिला आईएएस अफसरों के नामों पर मंथन भी चल रहा है. केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गई दो महिला आईएएस को इस दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है.
सूत्रों की माने तो जिन महिला IAS अफसरों के नाम चर्चा में हैं, उनमें केंद्रीय खेल और युवा मामलात मंत्रालय में सचिव उषा शर्मा जो केंद्रीय कृषि मंत्रालय में प्रबंध निदेशक हैं. नील कमल दरबारी और राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत वीनू गुप्ता का नाम वरिष्ठता के आधार पर चर्चा में हैं. उषा शर्मा 1985 और वीनू गुप्ता और नील कमल दरबारी 1987 बेच की आईएएस अफसर हैं. इसके अलावा मुख्य सचिव के लिए वरिष्ठ आईएएस अफसरों में निरंजन आर्य और रविशंकर श्रीवास्तव के नाम भी चर्चा में बताए जा रहे हैं.