राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉग मालिकों को मंत्री जी की चेतावनी- शेर थोड़ी न पाला है, मारोगे क्या लोगों को - pitbull dog latest news

राजधानी जयपुर में सोमवार को एक वाटिका में 11 साल के बच्चे विशाल पर पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया था. मंगलवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अस्पताल पहुंचे और बच्चे की कुशलक्षेम जानी. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

pitbull dog bites child, Pratap Singh Khachariyawas
डॉग मालिकों को मंत्री जी की चेतावनी

By

Published : Jul 20, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 5:29 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में सोमवार को हनुमान वाटिका में कार्यरत माली के 11 साल के बच्चे विशाल पर पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया था. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. मंगलवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अस्पताल पहुंचे और बच्चे की कुशलक्षेम जानी.

पढ़ें- लापरवाही का शिकार हुआ एक और मासूम, पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बनाया शिकार

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते को घर में पालने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने सरकार से मांग की है. उन्होंने बताया कि कुछ देशों में इस नस्ल के कुत्ते को पालने पर प्रतिबंध भी है. इस नस्ल के कुत्ते काफी जानलेवा होते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे के इलाज के लिए जो भी व्यवस्था सरकार कर सकती है वो करेगी.

डॉग मालिकों को मंत्री जी की चेतावनी

खाचरियावास ने कहा कि लोगों को पिटबुल जैसे नस्ल की कुत्ते नहीं रखनी चाहिए. उन्होंने डॉग मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब डॉग आपके कंट्रोल में ही नहीं है तो ऐसे कुत्ते नहीं रखें. उन्होंने कहा कि ये कोई बहादुरी का काम थोड़ी है. खाचरियावास ने कहा कि शेर थोड़ी न पाला है, मारोगे क्या लोगों को. उन्होंने लोगों को ऐसे नस्ल की डॉग नहीं रखने की चेतावनी दी.

बता दें, चित्रकूट थाना इलाके में अजमेर रोड के टैगोर नगर में हनुमान वाटिका में कार्यरत माली के 11 साल के बच्चे विशाल पर पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया था. गंभीर हालत में मासूम को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों ने डॉग मालिक के खिलाफ FIR भी दर्ज कराया है.

पढ़ें-राजस्थान में कुत्ता काटने से बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

दरअसल, पिटबुल को कुत्तों की खूंखार नस्ल माना जाता है. इसे पालने पर कई देशों में प्रतिबंध भी है. इसके बावजूद कुत्ते के मालिक ने इसे पार्क में खुला छोड़ दिया. इस कुत्ते ने एक गरीब माली के 11 साल के बच्चे विशाल पर हमला कर उसे जगह-जगह काट लिया. बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. परिवहन मंत्री ने डॉक्टरों को सही से इलाज करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 20, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details