जयपुर. आगरा रोड पर स्थित एलएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पुलिया की मौजूदा पाइप कलवर्ट को जीएसबी और वायरक्रेटस की ओर से ऊंचा करने का काम किया जाएगा. इस कार्य को आगामी 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मानसून को देखते हुए LNMIIT पुलिया की पाइप कलवर्ट को किया जाएगा ऊंचा - एलएनएमआईआईटी पुलिया की पाइप
एलएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पुलिया की मौजूदा पाइप कलवर्ट को जीएसबी और वायरक्रेटस की ओर से ऊंचा करने का काम किया जाएगा. इस कार्य की अनुमानित लागत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.
![मानसून को देखते हुए LNMIIT पुलिया की पाइप कलवर्ट को किया जाएगा ऊंचा LNMIIT पुलिया की पाइप, LNMIIT culvert pipe](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12217004-thumbnail-3x2-jai.jpg)
जयपुर मानसून को देखते हुए जेडीए की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में पानी भराव की समस्या से होने वाली आवागमन की बाधा को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस क्रम में जोन 10 क्षेत्र में एलएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पुलिया की मौजूदा पाइप कलवर्ट को जीएसबी और वायरक्रेटस की ओर से ऊंचा करने का काम किया जा रहा है. इस कार्य की अनुमानित लागत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ेंःराजस्थान संविदा कर्मी भर्ती घोटाला: कोर्ट ने गिरफ्तार चार आरोपियों को भेजा जेल
सोमवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने प्रोजेक्ट का दौरा कर संबंधित फर्म और अधिशासी अभियंता जोन 10 को 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वर्षा के दौरान कार्य क्षेत्र में पानी भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे आवागमन में बाधा होती है. इस कार्य के पूरा होने से क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे. बता दें कि इस कार्य के लिए 13 मई को ऑनलाइन बिड आमंत्रित की गई थी. बिड में सफल रहे निविदादाता को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है.