राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'पिंक रन राइड' का आयोजन...सुनिये चिकित्सा मंत्री ने कहा - चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

8 मार्च को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है और इस दिन राजधानी जयपुर में महिलाओं से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से भी जयपुर के जवाहर सर्किल पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

pink run ride organized
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'पिंक रन राइड' का आयोजन

By

Published : Mar 8, 2021, 10:03 AM IST

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर राजधानी में आज महिलाओं से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से महिला दिवस के मौके पर जयपुर में 'पिंक रन राइड' का आयोजन किया गया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'पिंक रन राइड' का आयोजन...

इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज का दिन हमारी बहनों के लिए समर्पित है और इस खास मौके पर हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं जो कि आगामी 14 मार्च तक जारी रहेंगे.

पढ़ें :राजे की धार्मिक यात्रा : आदि बद्री धाम में मंगल आरती के साथ वसुंधरा ने की जन्मदिन की शुरुआत...

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान निरोगी रहे इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान जैसे अभियान की पिछले साल राज्य में शुरुआत की थी, लेकिन कोरोना आने की वजह से यह अभियान रफ्तार नहीं पकड़ सका. अब इस अभियान को साकार किया जायेगा. इस मौके पर NHM मिशन निदेशक नरेश ठकराल समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details