जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 1 मार्च से 10 मार्च तक चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जयपुर मंडल पर महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत जयपुर रेल मंडल कार्यालय के लेखा विभाग में एक पिंक पीएफ सेक्शन बनाया गया है. जिसकी बागडोर पूरी तरह महिला कर्मचारियों के हाथ में रहेगी. जयपुर मंडल डीआरएम मंजूषा जैन ने पिंक पीएफ सेक्शन का उद्घाटन किया.
उत्तर पश्चिम रेलवे में पिंक पीएफ सेक्शन उद्घाटन इस अवसर पर एडीआरएम इंफ्रा आरएस मीणा, सीनियर डीएफएम विष्णु बजाज सहित जयपुर मंडल के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस मौके पर डीआरएम मंडल कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम के बाद मंडल कार्यालय परिसर में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
ये पढे़ंःजयपुर: 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' के तहत टैंकर से तेल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की
नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच भी किया गया. 6 मार्च को नुक्कड़ नाटक गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा. नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अभियान के तहत दौड़ और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा.
ये पढे़ंःहोली पर मनचलों को जवाब देने के लिए बालिकाओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
जयपुर मंडल डीआरएम मंजूषा जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में लेखा विभाग ने एक नई पहल की है. लेखा विभाग में एक पिंक पीएफ सेक्शन बनाया गया है. जिसमें सभी महिला कर्मियों को ही नियुक्त किया गया है. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महिला और पुरुष समान है. महिलाओं ने भी विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि आगरा से अजमेर जाने वाली ट्रेन में समस्त टीटीई स्टाफ में महिला कर्मचारियों को लगाया गया है. साथ ही ट्रैन में एक महिला लोको पायलट भी नियुक्त की गई है.
एडीआरएम इंफ्रा आरएस मीणा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के जरिए महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. भारत का पहला महिला रेलवे स्टेशन गांधीनगर रेलवे स्टेशन है. जहां पर यात्री सुविधाओं को और भी बेहतर किया जाएगा.