जयपुर.राजधानी में पिंक सिटी प्रेस क्लब की ओर से प्रेस प्रीमियर लीग-2021 का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि 8 मार्च से यह आयोजन किया जाएगा. इसके लिए प्रेस क्लब की ओर से रविवार को ड्रेस लॉन्चिंग के साथ ही किस टीम का किससे मुकाबला होगा इसकी जानकारी भी दी गई.
पिंक सिटी प्रेस क्लब 8 मार्च से आयोजित करेगा प्रेस प्रीमियर लीग राजधानी के अंतर्गत प्रेस क्लब की ओर से हर वर्ष का आयोजन कराया जाता है. इसके अंतर्गत जयपुर के सभी संस्थानों और मीडिया कर्मी बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं. इसके साथ ही राजधानी के जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड के अंतर्गत यह क्रिकेट मैच के आयोजन कराए जाएंगे. इसके अलावा क्रिकेट मैच के लिए आज सभी टीम की ड्रेस को लेकर भी जानकारी दी गई.
इसके साथ ही किस टीम का मुकाबला किससे होगा और कौन सी टीम किस बिड में है, इसकी जानकारी भी आयोजन कर्ताओं के की ओर से साझा की गई. इसके तहत पिंक सिटी प्रेस क्लब के अंतर्गत सभी टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहे. पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, पिंक सिटी प्रेस क्लब 2021 टूर्नामेंट की आज ड्रो निकाली गई है. मीणा ने बताया कि 8 मार्च से जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड के अंतर्गत यह आयोजन किया जाएगा और इसका विधिवत उद्घाटन भी किया जाएगा.
पढ़ें:वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा आज से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे वाले भी बुक
मुकेश मीणा ने बताया कि आज जारी की गई ड्रॉ के अंतर्गत कुल 16 टीमें शामिल हुई हैं और 16 टीम को चार फूल के अंतर्गत डिवाइड भी किया गया है. हर पुल के अंतर्गत चार- चार टीमें रखी गई हैं. मुकेश मीणा ने बताया कि आज ड्रॉ के लिए पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभी कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा और अच्छा कार्यक्रम भी आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित के अंतर्गत हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम पिंक सिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित भी किए जाते हैं.