जयपुर.प्रदेश के राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में सचिन पायलट की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश पीसीसी चीफ डोटासरा की ओर से दिए गए हैं. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के हॉल में अब तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे नेताओं की तस्वीर लगी है, जिसमें पहले अध्यक्ष गोकुलभाई भट्ट से लेकर डॉ. चंद्रभान तक की तस्वीर लगी हुई है.
राजस्थान कांग्रेस के इतिहास में एक बार में सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर रहे पायलट की तस्वीर अब तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से नदारद थी. जबकि नियमानुसार अध्यक्ष पद से हटे नेता की तस्वीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर लगाई जाती है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने स्टाफ को यह निर्देश दिए हैं कि पायलट की तस्वीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व अध्यक्षों के साथ जल्द लगाए जाए. सचिन पायलट की तस्वीर पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ. चंद्रभान के बगल में लगाई जाएगी.