राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संवैधानिक संस्थाओं को सरकार के पक्ष या विरोध में कमेंट नहीं करना चाहिए: सचिन पायलट

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर किए गए कमेंट पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को सरकार के पक्ष या विरोध में कमेंट नहीं करना चाहिए. चुनाव करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और सरकार इसमें हमेशा सहयोग करती आई है और आगे भी करेगी.

पायलट का निर्वाचन आयोग को लेकर बयान,  Pilot statement regarding Election Commission
पायलट का बयान

By

Published : Dec 28, 2019, 6:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर किए गए कमेंट पर कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को सरकार के पक्ष या विरोध में कमेंट नहीं करना चाहिए.

राज्य निर्वाचन आयोग को लेकर पायलट का बयान

पायलट ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की अलग जगह होती है. उनके साथ सरकारों का लगातार संवाद होता है. अगर उनकी कोई डिमांड या एडजस्टमेंट की बात होती है तो संवैधानिक संस्थाओं के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं. चुनाव करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और सरकार इसमें हमेशा सहयोग करती आई है और आगे भी करेगी.

पढ़ें- झालावाड़: यहां से गुजरी थी भगवान राम की सेना....

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कहा था कि पंचायती राज विभाग की देरी के चलते कई जगह चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं. पायलट ने पंचायत चुनाव में इतिहास दोहराने की बात कही. जयपुर में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि पार्टी ने निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

वहीं, अब पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस की विचारधारा वाले लोगों की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details