राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरटीडीसी के लाइट साउंड शो टेंडर विवाद को लेकर बोले पायलट, कहा- विश्वेंद्र सिंह वरिष्ठ मंत्री हैं, उन्होंने कोई बात कही है तो उस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए - RTDC Light Sound Show Tender Controversy

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के लाइट साउंड शो के टेंडर में विवाद में अब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि विश्वेंद्र सिंह वरिष्ठ मंत्री हैं, अगर उन्होंने कोई बात कही है तो उस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए.

आरटीडीसी के लाइट साउंड शो टेंडर विवाद , Sachin Pilot News
सचिन पायलट न्यूज

By

Published : Dec 10, 2019, 9:54 PM IST

जयपुर. प्रराजस्थान पर्यटन विकास निगम में लाइट साउंड शो के 45 करोड़ के टेंडर को लेकर मंत्री विश्नेंद्र सिंह और राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक के बी पांड्या के बीच विवाद चल रहा है. वहीं, विश्वेंद्र सिंह ने टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से शिकायत भी की है.

आरटीडीसी के लाइट साउंड शो टेंडर विवाद को लेकर बोले पायलट

उधर, इस मामले में अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट विश्वेंद्र सिंह के साथ खड़े हो गए हैं. पायलट ने कहा कि विश्वेंद्र सिंह हमारी कैबिनेट के सदस्य हैं और अगर उन्होंने किसी बात को उठाया है तो उस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ढंग से चले और जनता के काम हो इसके लिए मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट को मिलकर काम करना चाहिए, तभी जनता की अपेक्षाओं पर कांग्रेसी खड़ी उतरेगी.

पढ़ें- टेंडर विवाद पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की दो टूक, कहा- जब तक नहीं होगा समस्या का समाधान, नहीं जाऊंगा पर्यटन भवन

गौरतलब है कि 45 करोड़ की लागत से उदयपुर के गौरव केंद्र, जैसलमेर गड़ीसर लेक, जयपुर के सांभर, धौलपुर के मच्छ कुंड, मेड़ता की मीरा मंदिर, चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंदिर, चित्तौड़गढ़ फोर्ट, जयपुर के जय निवास उद्यान और अलवर के कुंभलगढ़ फोर्ट में लाइट साउंड शो लगाना था, जिसके टेंडर को लेकर पूरा विवाद चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details