जयपुर. प्रराजस्थान पर्यटन विकास निगम में लाइट साउंड शो के 45 करोड़ के टेंडर को लेकर मंत्री विश्नेंद्र सिंह और राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक के बी पांड्या के बीच विवाद चल रहा है. वहीं, विश्वेंद्र सिंह ने टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से शिकायत भी की है.
उधर, इस मामले में अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट विश्वेंद्र सिंह के साथ खड़े हो गए हैं. पायलट ने कहा कि विश्वेंद्र सिंह हमारी कैबिनेट के सदस्य हैं और अगर उन्होंने किसी बात को उठाया है तो उस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ढंग से चले और जनता के काम हो इसके लिए मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट को मिलकर काम करना चाहिए, तभी जनता की अपेक्षाओं पर कांग्रेसी खड़ी उतरेगी.