राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं को भेजा मोबाइल संदेश, 'कोरोना वॉरियर्स का ख्याल हमारी नैतिक जिम्मेदारी' - जयपुर में कोरोना

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ कांग्रेस संगठन भी प्रयास कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संदेश जारी कर इस संकट की घड़ी में अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.

message of Sachin Pilot to activists, जयपुर न्यूज
पायलट ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं को भेजा मोबाइल संदेश

By

Published : May 2, 2020, 2:34 PM IST

जयपुर.राजस्थान को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस संगठन दोनों ही प्रयास कर रहे हैं. इस समय कांग्रेस की संगठन से जुड़ी राजनीतिक गतिविधियां फिलहाल बंद हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के बाद अपने जिलों में लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.

पायलट ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं को भेजा मोबाइल संदेश

कंट्रोल रूम के जरिए लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है. लॉकडाउन में कार्यकर्ताओं और नेताओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश के 2 लाख कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा है. दो लाख कार्यकर्ताओं को मोबाइल पर भेजे गए संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने लिखा है कि मैं आशा करता हूं कि इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी में सरकार के निर्देशों और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आप स्वस्थ एवं सुरक्षित होंगे.

सचिन पायलट का मैसेज

पायलट ने लिखा कि इस आपदा की घड़ी में हमारे अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा हमारे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर हमें स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात जनसेवा कार्यों में जुटे हैं. हमें अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए इन कोरोना वॉरियर्स का भी ख्याल रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है.

पढ़ें-बूंदी में कोरोना का पहला केस, कोटा से लौटी छात्रा मिली पॉजिटिव

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कांग्रेस नेताओं से कोरोना को लेकर चल रहे कामकाज का फीडबैक लेते हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्षों और लोकसभा प्रत्याशी रहे नेताओं से फीडबैक लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details