जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला राजधानी (pilot on Congress workshop) जयपुर में चल रही है. इस कार्यशाला में सचिन पायलट ने अपनी बात रखते हुए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पायलट ने कहा कि हमारे नेताओं (Pilot question to Gehlot) को टारगेट किया जा रहा है. ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया जो अब से पहले कभी किसी ने नहीं किया है. सोनिया गांधी और उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई, मुकदमे दर्ज किए गए, मानसिक यातनाएं दी जा रहीं हैं, बेल लेने पर मजबूर किया जा रहा है.
पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे नेताओं के साथ 8 साल में जो कुछ किया है, वह सबको दिख रहा है. पायलट ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता यहां सरकार में थे और जिन नेताओं पर हमने आरोप लगाए थे और खास ये है कि भ्रष्टाचार के आरोप उन्होंने स्वीकार भी किये थे.