जयपुर. राजस्थान में जयपुर जिला में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी क्रॉस वोटिंग के चलते अपना जिला प्रमुख नहीं बना पाई तो आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. जहां जयपुर संभाग के प्रभारी गोविंद मेघवाल ने क्रॉस वोटिंग के लिए चाकसू से पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए चाकसू के ब्लॉक अध्यक्ष गंगा राम मीणा को आगे किया, जो वेद सोलंकी पर आरोप लगाते दिखे. वहीं, अब पायलट कैंप ने पलटवार किया है.
दरअसल, वेद सोलंकी के तमाम आरोपों को भी आधार बनाते हुए गोविंद मेघवाल ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को सौंप दी. डोटासरा ने भी यह रिपोर्ट अजय माकन को भेज दी है. अब क्योंकि एक ब्लॉक अध्यक्ष को आगे कर पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी पर आरोप लगे थे, तो सोलंकी भी सामने आए और सोलंकी ने पहले तो अपने ब्लॉक अध्यक्ष और चाकसू महिला कांग्रेस अध्यक्ष के भाजपा से मिले होने के आरोप लगाए.
वहीं, इसके साथ ही आज मंगलवार को वेद सोलंकी के आरोपों में उनका साथ देने के लिए जो दो नेता उपस्थित थे, वह कोई और नहीं बल्कि खाजूवाला से विधायक गोविंद मेघवाल की विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष सत्तू खान और रविंद्र कस्वा थे. जहां छतरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सत्तू खान ने कहा कि गोविंद मेघवाल जयपुर में कुछ और बात करते हैं और बीकानेर में अपनी विधानसभा में वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ कुछ और व्यवहार करते हैं.
पढ़ें :त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री हैं, इसलिए कभी-कभी मुख्यमंत्री के लिए नाम उठ जाता है : जिष्णु देव बर्मन