जयपुर.राजधानी जयपुर में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस (Police Stealing and selling goats in Jaipur) के विधायक और पायलट समर्थक वेद सोलंकी ने पुलिस पर बकरा चोरी कर बेचने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस को निकम्मा बताते हुए कहा कि पुलिस खुद बकरों की चोरी कर बेच रही है, वह प्रदेश में अवैध खनन क्या रोकेगी?
ये है मामला :पीड़ित रामसहाय ने आरोप लगाया था कि उसका बकरा चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस ने बकरा चोरी करने वालों को छोड़ दिया. जब रिपोर्ट लिखवाने के लिए पीड़ित थाने पहुंचा तो वहां एफआईआर लिखने से इनकार किया गया. बाद में किसी तरह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कहा कि उनका बकरा सुरक्षित है. पीड़ित ने बताया कि उसे गांव के ही व्यक्ति छितर मल के पास उसका बकरा होने की बात पता चली. जब वो छीतरमल के पास पहुंचा तो उसने बकरा पुलिस से 2000 में खरीदने की बात कही.