जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) के फीडबैक कार्यक्रम में यह बात निकल कर आ रही है कि विधायक-मंत्रियों की शिकायत भी की जा रही है. भले ही गुरुवार को मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने खुद को क्लीन चिट देते हुए मंत्रियों की शिकायत की खबरों से इनकार किया, लेकिन हकीकत क्या है यह पायलट कैंप के विधायक रामनिवास गावड़िया (Ramniwas Gawriya) ने साफ कर दी.
पढ़ें- Exclusive : माकन से मुलाकात के बाद रघु शर्मा बोले- जो दिखता है वह होता नहीं, मंत्रियों की शिकायत पर दिया ये जवाब
रामनिवास गावड़िया (Ramniwas Gawriya) ने साफ तौर पर कहा कि अजय माकन से आज हम लोगों ने संगठन और सरकार के बारे में बात की. ढाई साल में सरकार ने किस तरीके से काम किया और आगे क्या भूमिका होनी चाहिए इस बारे में हमने अपनी बात प्रभारी अजय माकन को रखी है. अब इन बातों पर अंतिम निर्णय तो अजय माकन ही लेंगे.
करके आया हूं मंत्रियों की शिकायत इसके साथ ही रामनिवास गावड़िया (Ramniwas Gawriya) ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने ऐसे मंत्रियों की शिकायत भी की है जो सही से काम नहीं कर रहे हैं. गावड़िया ने कहा कि हम लोग अगर आज विधायक बनकर बैठे हैं और जिस विधानसभा क्षेत्र से हम आते हैं वहां जो समस्या आती है उनके बारे में जब मंत्रियों को बताते हैं उन पर अमल नहीं हो रहा है. इस बात की शिकायत हमने अजय माकन (Ajay Maken) से की है.
पढ़ें- कैसे बने दोबारा सरकार, चल रहा विचारः फीडबैक में विधायकों ने माकन से की मंत्रियों की शिकायत
2023 में सरकार कैसे बने इसे लेकर उन्होंने कहा कि जो परिपाटी चली आ रही है एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की उसे बदलने की कोशिश हम लोगों की है. अगर यह काम करना है तो हमें जिन कार्यकर्ताओं ने सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनको साथ लेकर चलना होगा.
इसके साथ ही रामनिवास गावड़िया (Ramniwas Gawriya) ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी अजय माकन (Ajay Maken) को कहा है कि यह काम अब जल्द से जल्द हो. जानकारों की मानें तो रामनिवास गावड़िया ने प्रताप सिंह खाचरियावास की शिकायत अजय माकन को दी है.
रायशुमारी में अब तक क्या हुआ :
गौरतलब है कि रायशुमारी के इस दूसरे दौर के पहले दिन अजय माकन ने तीन संभागों कोटा, अलवर और जयपुर संभाग के 66 विधायकों के साथ मुलाकात की थी. वहीं, आज दूसरे दिन चारों संभाग भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर से 52 विधायकों की बारी है. रायशुमारी में अजय माकन विधायकों के साथ अकेले में मुलाकात कर फीडबैक जुटा रहे हैं.
इससे पहले बीते शनिवार को संगठन महासचिव के साथ अजय माकन भी राजस्थान दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दूसरे दिन बीते रविवार को अजय माकन ने विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वे ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधायकों से वन-टू-वन करेंगे. जिससे एआईसीसी को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. तब से इस फीडबैक को मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है.