जयपुर. राजस्थान में राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के बाद अब सचिन पायलट कैंप 19 फरवरी को किसान महापंचायत के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. इसके तहत 19 फरवरी को कोटखावदा में बड़ी किसान पंचायत रखी गई है. महापंचायत का आयोजन चाकसू विधायक वेद सोलंकी की ओर से किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट शामिल होंगे.
इस महापंचायत को लेकर वेद सोलंकी ने कहा कि महापंचायत का आयोजन राहुल गांधी के किसानों के समर्थन में किए गए आवाहन के तहत किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य विधायकों को भी न्योता दिया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी केवल सचिन पायलट ने ही अपनी सहमति इस कार्यक्रम को लेकर दी है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने अभी इस कार्यक्रम के लिए सहमति नहीं दी है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का उन्हें समय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आदेशों के अनुसार यह किसान पंचायत होगी और इससे पहले भी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में वो ट्रैक्टर के साथ पहुंचे थे.