जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी उठापटक (Rajasthan Political crisis) के बीच 26 सितंबर को दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट सोमवार को 7 दिन बाद वापस जयपुर लौटे हैं. जयपुर स्थित आवास पर उनके समर्थक विधायक और मंत्री पहुंचे हैं. इनमें मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक वेद सोलंकी, इंद्राज गुर्जर शामिल हैं. जयपुर लौटते ही हर किसी की नजरें पायलट के ऊपर टिकी है.
सचिन पायलट 25 सितंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए जयपुर (Pilot Back to Jaipur from Delhi) आए थे, लेकिन देर रात तक भी बैठक नहीं हो पाई थी. वहीं, विधयकों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंप दिया था. ऐसे में वापस लौटने के बाद अब पायलट भी आलाकमान के अगले निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, यह कहा जा रहा है कि 19 अक्टूबर तक आलाकमान राजस्थान में किसी भी तरीके का कोई राजनीतिक मतभेद नहीं चाहता है.