राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Political Crisis : जयपुर लौटे पायलट, आवास पर जुटे विधायक-मंत्री...अब आगे क्या ? - ETV Bharat Rajasthan news

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच 26 सितंबर को दिल्ली गए सचिन पायलट 7 दिन बाद जयपुर वापस (Pilot Back to Jaipur from Delhi) लौटे हैं. वहीं, 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि 19 अक्टूबर के बाद ही राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर आलाकमान निर्णय लेगा.

Pilot Back to Jaipur after 1 week
राजस्थान में सियासी घमासान

By

Published : Oct 3, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 9:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी उठापटक (Rajasthan Political crisis) के बीच 26 सितंबर को दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट सोमवार को 7 दिन बाद वापस जयपुर लौटे हैं. जयपुर स्थित आवास पर उनके समर्थक विधायक और मंत्री पहुंचे हैं. इनमें मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक वेद सोलंकी, इंद्राज गुर्जर शामिल हैं. जयपुर लौटते ही हर किसी की नजरें पायलट के ऊपर टिकी है.

सचिन पायलट 25 सितंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए जयपुर (Pilot Back to Jaipur from Delhi) आए थे, लेकिन देर रात तक भी बैठक नहीं हो पाई थी. वहीं, विधयकों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंप दिया था. ऐसे में वापस लौटने के बाद अब पायलट भी आलाकमान के अगले निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, यह कहा जा रहा है कि 19 अक्टूबर तक आलाकमान राजस्थान में किसी भी तरीके का कोई राजनीतिक मतभेद नहीं चाहता है.

पढ़ें. अध्यक्ष चुनाव के बाद राजस्थान CM पर फैसला लेगी कांग्रेस, गहलोत फिलहाल सुरक्षित

नहीं दिखाई दे सकती है सियासी हलचल :17 अक्टूबर को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा (Confusion on Rajasthan CM) जिसमें राजस्थान से भी 400 पीसीसी मेंबर हिस्सा लेंगे. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के मतदान के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि 19 अक्टूबर तक राजस्थान में किसी तरीके की कोई सियासी हलचल दिखाई नहीं देगी. तब तक मुख्यमंत्री को लेकर संशय बरकरार रहेगा.

जयपुर पहुंचे सचिन पायलट

आमेर पहुंच कर पायलट ने की शिला देवी की पूजा: सचिन पायलट जयपुर आने के बाद शाम करीब 7 बजे आमेर स्थित शिला देवी माता के दर्शन करने पहुंचे. पायलट ने आम लोगों के बीच ही जाकर दर्शन किए.

Last Updated : Oct 3, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details