जयपुर.प्रदेश के बांसवाड़ा और बाड़मेर जिले में पीडब्ल्यूडी के नए अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय खुलने वाले हैं. इसके साथ ही उदयपुर और जोधपुर में नए अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) कार्यालय भी खोले जाएंगे. इसके लिए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है.
पायलट ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के जोधपुर एवं उदयपुर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता का कार्यक्षेत्र वृहद होने के कारण बाड़मेर एवं बांसवाड़ा में नए संभाग कार्यालय खोले जा रहे हैं. नवसृजित अतिरिक्त मुख्य अभियंता बाड़मेर का कार्य क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर जिले होंगे. इसके साथ ही नवसृजित अतिरिक्त मुख्य अभियंता बांसवाड़ा के कार्य क्षेत्र में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले आएंगे.