राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan High Court: महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने पर कोर्ट ने मांगा जवाब - PIL on use of objectionable words for women

महिलाओं के लिए परित्यक्ता, निराश्रित और बांझ जैसे आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई (PIL on use of objectionable words for women) है. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव और महिला आयोग सहित अन्य से जवाब मांगा है.

PIL on use of objectionable words for women, court asked reply from the concerned officials
महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने पर कोर्ट ने मांगा जवाब

By

Published : Jul 13, 2022, 6:28 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं में महिलाओं के लिए परित्यक्ता और निराश्रित सहित बांझ जैसे आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने के मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव और महिला आयोग सहित अन्य से जवाब मांगा (PIL on use of objectionable words for women) है. सीजे एसएस शिंदे और जस्टिस अनूप ढंड की खंडपीठ ने यह आदेश कुणाल रावत की जनहित याचिका पर दिए.

याचिका में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में महिलाओं के लिए परित्यक्ता और निराश्रित शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा सरकारी पोर्टल पर भी बांझ जैसा शब्द भी महिलाओं के उपयोग में लाया जा रहा है. जबकि संविधान के आर्टिकल 51 ए ई में महिलाओं के लिए सम्मानजनक शब्दों का उपयोग करने का प्रावधान है. इसके बावजूद राज्य सरकार की कई योजनाओं में ऐसे शब्दों का उपयोग किया जा रहा है. इसलिए अदालत राज्य सरकार को निर्देश दे कि वह सरकारी योजनाओं में महिलाओं के लिए सम्मानजनक व गरिमापूर्ण शब्दों का इस्तेमाल करे. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है.

पढ़ें:Rajasthan High Court: याचिकाकर्ता बताए महिलाओं के लिए परित्यक्ता व बांझ शब्दों का उपयोग किन जगहों पर होता है-हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details