जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सबकी निगाहें इन दिनों न्यायपालिका पर टिकी हुई है. हाईकोर्ट में जहां बसपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर एक जनहित याचिका भी पेश की गई है. जनहित याचिका में बसपा विधायकों की एंट्री विधानसभा में बैन करने की गुहार की गई है. जिस पर संभवत 13 अगस्त को हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
बसपा विधायकों के दल-बदल के मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई है. अधिवक्ता हेमंत नाहटा की ओर से पेश इस जनहित याचिका में दल-बदल को अवैध बताते हुए कहा गया कि जब तक इन 6 विधायकों की पार्टी के संबंध में विवाद समाप्त नहीं हो जाता, तब तक इन्हें ना तो विधानसभा में प्रवेश दिया जाए और ना ही विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दी जाए.