जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह के चिकित्सकों ने एक बार फिर से इतिहास रचा हैं. यहां चिकित्सकों ने हाथ से कटे पंजे को जोड़कर एक महिला को अपंग होने से बचा लिया. सवाई मानसिंह अस्पताल की प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया.
एसएमएस अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मालपुरा निवासी 25 वर्षीय एक महिला का घरेलू विवाद के चलते पंजा हाथ से अलग कर दिया गया. ऐसे में लहूलुहान स्थिति में महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया और आनन-फानन में अस्पताल की प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.