जयपुर. कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक अफवाह का बाजार बना हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के साइड इफेक्ट काफी खतरनाक हैं, लेकिन जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपने अनुभव साझा किए.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि हम 10 माह से लगातार इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और आज जीवन रक्षक टीके की खोज हुई है तो हमें आगे आकर उत्साह बढ़ाना चाहिए. सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि हमने टीके लगवाएं हैं और करीब 1 घंटे तक ऑब्जरवेशन में भी रहे, लेकिन टीका लगने के बाद किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले और इन चिकित्सकों ने टीके को एकदम सुरक्षित बताया है.