जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट में बीते 24 दिसंबर को जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में शांति धारीवाल ने योजनाओं की समीक्षा की थी, जिसमें कई योजनाओं को लेकर शांति धारीवाल ने नाराजगी भी जताई थी. इस बैठक में अधिकारियों ने मंत्री के सामने गलत आंकड़े भी पेश किए.
शांति धारीवाल ने अधिकारियों को कहा था कि अपने काम को लेकर और आंकड़ों को लेकर इमानदार रहे. वहीं, इसी बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर विभिन्न विभागों की ओर से फील्ड में किए गए विकास कार्यों, विभागीय योजनाओं के भौतिक सत्यापन और समीक्षा के लिए हर उपखंड स्तर पर तीन कमेटियों का गठन किया गया है, जो विभिन्न विभागों की कार्यों का भौतिक सत्यापन करेगी.