जयपुर.लंबे समय से पीटीआई भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. जून के माह में तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो सकती है. तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक भर्ती में पहले 420 पदों पर भर्ती होती थी. शिक्षा विभाग ने इस भर्ती में 5126 पद बढ़ा (post increased in PTI recruitment ) दिए हैं. यानि शिक्षक भर्ती में अब कुल 5546 (3rd class physical teacher recruitment) पदों पर भर्ती की जाएगी. नियमों में संशोधन के अप्रूवल के बाद शिक्षा विभाग के की तरफ से भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के लिए अभ्यर्थना भिजवाई जाएगी
जाने क्या है नई योग्यता-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अहम निर्णय लिए गए. बैठक में शारीरिक शिक्षक भर्ती को लेकर योग्यता के नियमों में संशोधन किया गया. बता दें कि अब शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी भर्ती योग्यता में अब सर्टिफिकेट कोर्स इन फिजिकल एजुकेशन (सीपीएड), डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) और बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) भी शामिल होंगे. राजस्थान में वर्तमान में सीपीएड के स्थान पर कक्षा 12वीं के बाद बीपीएड कोर्स संचालित है. शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पद पर मैट्रिक्स लेवल 10 का है. जोकि 100 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरा जाएगा.
PTI recruitment in Rajasthan: बेरोजगारों का इंतजार खत्म, जून माह में जारी होगी विज्ञप्ति, जाने क्या है योग्यता - राजस्थान पीटीआई तृतीय श्रेणी भर्ती 2022
जून के माह में तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो सकती है. तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक भर्ती में पहले 420 पदों पर भर्ती होती (PTI recruitment in Rajasthan) थी. शिक्षा विभाग ने इस भर्ती में 5126 पद बढ़ा दिए हैंं.
18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवा कर सकते हैं आवेदन-राजस्थान पीटीआई तृतीय श्रेणी भर्ती 2022 (physical teacher recruitment in Rajasthan) का नोटिफिकेशन जून माह के अंत तक जारी किया जा सकता है. भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से किया जाएगा. 18 वर्ष से अधिकतम आयु वाले युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. गौरतलब है कि तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति 4 सालों के बाद अब अगले माह तक जारी हो सकती है.
30 से 35 हजार आवेदन आने का अनुमान-पिछली भर्ती में 4500 पदों पर लगभग 15 हजार आवेदन किए गए थे. वही अब 4 साल बाद इस भर्ती में लगभग 30 से 35 हजार आवेदन आने का अनुमान है. शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षकों की कमी को देखते हुए जल्द ही परीक्षा का आयोजन करवा नियुक्ति दी जाएगी