जयपुर. जयपुर की चारदीवारी क्षेत्र से दिव्यांग का कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया था. यह पहला मामला था, जिसमें कोई दिव्यांग कोरोना से संक्रमित हुआ हो. अब इस दिव्यांग बच्ची ने कोरोना को मात देकर एक नई मिसाल कायम की है.
2 मई को जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र से एक 10 साल की दिव्यांग बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद बच्ची को सवाई मानसिंह अस्पताल में बनाए गए स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया था. इस बच्ची को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष सावधानी भी बरती जा रही थी. बता दें कि ऐसे बच्चों की इम्युनिटी पावर काफी कम होती है, लेकिन इस बच्ची ने 8 दिनों तक कोरोना से बहादुरी से जंग लड़ी और उसने कोरोना को हराकर एक मिसाल कायम की है. दरअसल, रविवार को बच्ची की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.