राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फुलेरा थाना पुलिस पर ढाबे पर मारपीट करने का आरोप, Video Viral - फुलेरा पुलिस का मारपीट का वीडियो वायरल

राजस्थान पुलिस कर्मी का कुछ लोगों से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस कर्मी ढाबे पर कुछ लोगों से मारपीट करता दिख रहा है. यह वीडियो जयपुर जिला ग्रामीण के फुलेरा थाना इलाके का है.

Jaipur news, Phulera police  viral video
फुलेरा पुलिस का मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 13, 2021, 4:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस की दादागिरी का एक और नया वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिसकर्मी एक ढाबे पर पहुंचकर कुछ लोगों के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 25 दिसंबर 2020 का बताया जा रहा है. जिसे लेकर पीड़ित की ओर से सांभर पुलिस उपाधीक्षक को एक परिवाद भी सौंपा गया है.

फुलेरा पुलिस का मारपीट का वीडियो वायरल

पीड़ित के साथ पहले ढाबा संचालक और वहां के कर्मचारियों ने मारपीट की. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय उसके साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया. इसे लेकर जब पीड़ित ने दिसंबर में फुलेरा थाने में मामला दर्ज करवाना चाहा तो पुलिस ने मामला भी दर्ज करने से मना कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का यह वीडियो जयपुर जिला ग्रामीण के फुलेरा थाना इलाके का है, जहां ढाबे पर खाना खाने गए सतवीर चौधरी की किसी बात को लेकर ढाबा संचालक से कहासुनी हुई. जिस पर ढाबा संचालक और कर्मचारियों ने सतवीर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को ढाबे से बाहर निकाल कर लात, घूंसे और डंडों से मारपीट की.

यह भी पढ़ें.गाय को लेकर विवादित पाठ्यक्रम पर रामलाल शर्मा ने जताई नाराजगी...

इस पर सतवीर ने फोन कर पुलिस को सूचना देनी चाही तो ढाबा संचालक ने रौब दिखाते हुए खुद पुलिस को ढाबे पर बुलाया. ढाबे पर पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने सतवीर और उसके परिवार के सदस्यों की शिकायत सुनने की बजाय खुद ही सतवीर और उसके परिवार के सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया. पुलिस का यह अमानवीय चेहरा ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इस घटनाक्रम को लेकर जब सतवीर ने फुलेरा थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस में शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया.

मारपीट करती पुलिस

इसके साथ ही ढाबा संचालक कर्मचारियों की ओर से लगातार सतवीर को उसके घर आकर धमकाया जाने लगा. वहीं घटनाक्रम का यह वीडियो 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद सतवीर ने सांभर पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह को मिलकर अपनी पीड़ा बताई और परिवाद दिया. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details