जयपुर. जिले के सांभर उपखंड में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके मद्देनजर फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने सांभर उपखंड मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. उन्होंने क्षेत्रवासियों को तत्काल और सुगम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
इस बैठक में सांभर उपखंड अधिकारी, सांभर बीसीएमओ, सांभर और फुलेरा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और सांभर उपखंड क्षेत्र के जागरूक लोग भी शामिल हुए. विधायक ने कहा कि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के मरीजों के उपचार के लिए नरायणा के दादू अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव सीएमएचओ को भेजा गया है. इसके साथ ही विशेष परिस्थितियों में फुलेरा में खाली पड़े पुराने अस्पताल के भवन को भी कोविड केयर सेंटर में बदलने का प्रस्ताव दिया उन्होंने दिया है.