राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा में गुटबाजी: वसुंधरा राजे के जन्मदिन के पोस्टर्स से प्रदेश भाजपा के बड़े नेता गायब - राजस्थान भाजपा में गुटबाजी

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन के पोस्टर्स और होर्डिंग्स ने भाजपा में गुटबाजी को एक बार फिर से हवा दे दी है. राजे के समर्थकों ने जन्मदिन के बधाई पोस्टरों में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया या प्रदेश बीजेपी के किसी भी नेता का फोटो नहीं लगाया है. जिसके चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है.

vasundhara raje birthday,  vasundhara raje birthday posters
वसुंधरा राजे के जन्मदिन के पोस्टर्स से प्रदेश भाजपा के बड़े नेता गायब

By

Published : Mar 6, 2021, 12:55 AM IST

जयपुर.राजस्थान भाजपा में चल रहे सियासी उठापटक को भले ही पार्टी आलाकमान जेपी नड्डा के जयपुर दौरे के बाद काफी हद तक थामने की कोशिश की गई हो लेकिन गाहे-बगाहे ये स्थिति फिर शुरू होते दिख रही है. अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन के पोस्टर्स और होर्डिंग्स को इसका जरिया बनाया गया है. 8 मार्च को राजे के जन्मदिन से जुड़े कई हार्डिंग और बैनर अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं. लेकिन इनमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का फोटो ना होना चर्चा का विषय है.

पढ़ें:सहारड़ा और राजसमंद उपचुनाव से पहले CM गहलोत ने क्षेत्र के लोगों से की मुलाकात

दरअसल वसुंधरा राजे समर्थक उनके जन्मदिन को लेकर उत्साहित हैं और प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर वसुंधरा राजे के जन्मदिन शुभकामनाओं से जुड़े कई होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं. वही वसुंधरा राजे के निवास स्थान के बाहर और शहर के प्रमुख स्थानों पर यह होर्डिंग और बैनर देखे जा सकते हैं. हार्डिंग और बैनर में वसुंधरा राजे का तो फोटो है ही साथ ही उनके समर्थक का भी फोटो है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो इस होर्डिंग और बैनर में लगाया गया है. लेकिन राजे समर्थकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के फोटो को इस हार्डिंग को स्थान नहीं दिया. हालांकि पूनिया समर्थक या पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के लिए यह कोई नया विषय नहीं है. क्योंकि आजकल संगठन के छोटे-बड़े अभियान या कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फोटो गायब रहती है. ऐसे में जब राजे समर्थकों ने जन्मदिन के होर्डिंग और बैनर लगवाए तो उन्होंने पूनिया का फोटो उसमें शामिल नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details