जयपुर. राजस्थान में इन दिनों एक तरफ तो कांग्रेस पार्टी पायलट और गहलोत कैंप के बीच जारी सियासी संग्राम से गुजर रही है. तो वहीं दूसरी ओर एक और मुद्दा लगातार छाया हुआ है मुख्य सचेतक महेश जोशी को फोन टैपिंग मामले में दिल्ली की क्राइम ब्रांच के नोटिस दिए जाने का मामला. बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था. उसके जवाब में आज कांग्रेस ने सद्बुद्धि यज्ञ किया.
दरअसल फोन टैपिंग मामले में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नैतिक रूप से भगोड़ा कहा था. इसके जवाब में शेखावत ने भी नोटिस मिलने के बाद महेश जोशी को दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर का पता भेजा. इसके बाद महेश जोशी समर्थकों ने जयपुर में प्रदर्शन किए और गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस के लिए जिम्मेदार बताया. गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ धरने प्रदर्शन का जवाब देने के लिए भाजपा नेता भी सामने आए और जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर महेश जोशी के खिलाफ उन्होंने भी प्रदर्शन किया.
भाजपा के इस प्रदर्शन में गजेंद्र सिंह शेखावत को हाथी और अन्य लोगों को कुत्ते बताते हुए पोस्टर लगाए गए. दोनों पार्टियों और नेताओं के बीच जारी जंग में आज भगवान की भी एंट्री हो गई. महेश जोशी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जयपुर के शहीद स्मारक पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.