राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फोन टैपिंग केस : शेखावत-जोशी की जंग में 'बजरंग बली' की एंट्री, सद्बुद्धि यज्ञ में दिखी सद्भावना, मुस्लिम महिलाओं ने भी दी आहूति

फोन टैपिंग केस (Phone Tapping Case) को लेकर दो नेताओं मुख्य सचेतक महेश जोशी (Chief Whip Mahesh Joshi) और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के बीच जारी जंग में भगवान की भी एंट्री हो गई है. दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे को प्रदर्शन के जरिए जवाब दे रहे हैं. कुछ दिन पूर्व भाजपा ने महेश जोशी के खिलाफ प्रदर्शन किया था जिसके जवाब में आज जोशी समर्थकों ने सद्बुद्दि यज्ञ (Sadbuddhi Yagya) का आयोजन किया. खास बात यह रही कि कांग्रेस के इस यज्ञ में मुस्लिम महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं.

By

Published : Jul 1, 2021, 1:59 PM IST

Sadbuddhi Yagya against Gajendra singh shekhawat
Sadbuddhi Yagya against Gajendra singh shekhawat

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों एक तरफ तो कांग्रेस पार्टी पायलट और गहलोत कैंप के बीच जारी सियासी संग्राम से गुजर रही है. तो वहीं दूसरी ओर एक और मुद्दा लगातार छाया हुआ है मुख्य सचेतक महेश जोशी को फोन टैपिंग मामले में दिल्ली की क्राइम ब्रांच के नोटिस दिए जाने का मामला. बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था. उसके जवाब में आज कांग्रेस ने सद्बुद्धि यज्ञ किया.

महेश जोशी समर्थकों का सद्बुद्धि यज्ञ

दरअसल फोन टैपिंग मामले में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नैतिक रूप से भगोड़ा कहा था. इसके जवाब में शेखावत ने भी नोटिस मिलने के बाद महेश जोशी को दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर का पता भेजा. इसके बाद महेश जोशी समर्थकों ने जयपुर में प्रदर्शन किए और गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस के लिए जिम्मेदार बताया. गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ धरने प्रदर्शन का जवाब देने के लिए भाजपा नेता भी सामने आए और जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर महेश जोशी के खिलाफ उन्होंने भी प्रदर्शन किया.

सद्बुद्धि यज्ञ के दौरान महिलाएं

पढ़ेंःफोन टैपिंग केस: महेश जोशी को नोटिस पर पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू, BJP ने कहा- होर्डिंग तो पब्लिसिटी स्टंट, पुलिस जांच से ही मिलेगा न्याय

भाजपा के इस प्रदर्शन में गजेंद्र सिंह शेखावत को हाथी और अन्य लोगों को कुत्ते बताते हुए पोस्टर लगाए गए. दोनों पार्टियों और नेताओं के बीच जारी जंग में आज भगवान की भी एंट्री हो गई. महेश जोशी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जयपुर के शहीद स्मारक पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.

पढ़ेंः जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 'गजेंद्र सिंह शेखावत भगौड़ा है' के लगे नारे

यज्ञ के आोयजनकर्ता कांग्रेस नेता राजेश कर्नल ने कहा कि जिस तरीके से गजेंद्र सिंह शेखावत ने गलत तरीके से महेश जोशी को फसाने के लिए दिल्ली से नोटिस भिजवाने का षड्यंत्र किया ऐसे में वह चाहते हैं कि उन्हें सद्बुद्धि मिले. खास बात यह थी कि मुस्लिम महिलायें भी इस यज्ञ में शामिल हुईं. यज्ञ में हनुमान चालीस का पाठ हुआ.

पढ़ेंः शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया, कहा- अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे कांग्रेस नेता

दरअसल जयपुर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रानी लुबना भी इस सदबुद्धि यज्ञ में शामिल हुईं. इस दौरान वो नीचे बैठी और हनुमान चालीसा का पाठ किया. जब रानी लुबना से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यही जयपुर की खासियत है. दुख हो या खुशी, हर धर्म के लोग एक साथ खड़े होते हैं और एकता के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि महेश जोशी पर जिस तरीके से यह गलत आरोप लगाकर नोटिस दिया गया है उसके खिलाफ वह भी हवन में शामिल होने पहुंची हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details