जयपुर. फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की FIR मामले में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को दिल्ली नोटिस के जरिए बुलाया था. लेकिन, इसकी वैधानिकता पर सवाल खड़े करते हुए महेश जोशी दिल्ली नहीं गए.
पढ़ें-Phone Tapping Case: राजनीतिक द्वेष और दबाव के चलते मुझे नोटिस दिया: महेश जोशी
जोशी और शेखावत के बीच ट्विटर वॉर
जोशी ने उल्टा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को नैतिक रूप से भगौड़ा कहते हुए उन्हें जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में जाकर अपना वॉइस सैंपल देने को कहा. शुक्रवार को महेश जोशी प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच गए. इसके बाद जोशी ने अजय माकन के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर डाल दी. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें दिल्ली क्राइम ब्रांच का पता ट्वीट कर दिया.
जोशी और शेखावत में Twitter WarTwitter War पढ़ें- भगौड़ा कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा- महेश जोशी जानते हैं कि जांच निष्पक्ष हुई तो गहलोत सरकार चली जाएगी
आपके दबाव से ही दिल्ली पुलिस ने मुझे वह नोटिस भेजा था
इस पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत को पूछ लिया कि क्या उनके पास राजस्थान एसीबी का पता है या मैं भेजूं? महेश जोशी ने अपने ट्वीट के जरिए लिखा कि- 'मेज पर पड़े जिस कागज पर लिखा कुछ भी पढ़ने में नहीं आ रहा है उसे मेरा नोटिस बताना सिद्ध करता है कि आपको साजिश के पुर्जे-पुर्जे की पहचान व जानकारी है क्योंकि पूरी साजिश के मुख्य किरदार आप ही हैं. आपके दबाव से ही दिल्ली पुलिस ने मुझे वह नोटिस भेजा था.'
पढ़ें- Phone Tapping Case : मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी गुरुवार को नहीं जाएंगे दिल्ली, क्राइम ब्रांच को भेजा नोटिस का जवाब
आपकी स्वयं की नादानी से ही आपका प्लान चौपट हो गया
जोशी ने आगे लिखा कि- 'लेकिन मंत्री महोदय नोटिस सही धारा में भिजवाया होता तो बिना पता पूछे सिर के बल आपकी दिल्ली पुलिस की सेवा में हाजिर होता. आपकी स्वयं की नादानी से ही आपका प्लान चौपट हो गया. च्...च..च..भगौड़ा मानसिक संतुलन बेचारा. खैर आपको राजस्थान ACB के पते की जानकारी नहीं तो मैं भेजूं ?
पढ़ें- फिर निकला फोन टैपिंग का जिन्नः दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्य सचेतक महेश जोशी को भेजा नोटिस, 24 जून को किया तलब
गौरतलब है कि फोन टैपिंग मामले में राजस्थान एसीबी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जांच विचाराधीन है, जिसमें कांग्रेस उनसे वॉइस सैंपल देने की मांग कर रही है. केंद्रीय मंत्री और मुख्य सचेतक के बीच अभी बयानबाजी का युद्ध छिड़ा हुआ है.