जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को फोन टैपिंग के मामले में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपनी एफआईआर के जरिए राजस्थान में दोबारा सरकार को गिराने का षड्यंत्र कर रहे हैं. लेकिन, इस बार यह प्रयास विधायकों के साथ तोड़फोड़ ना करके दिल्ली में मुकदमा दर्ज करा कर उसे सीबीआई को देकर राजस्थान सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें- गैरकानूनी रूप से फोन टैपिंग के चलते जाएगी गहलोत सरकार: गुलाबचंद कटारिया
डोटासरा ने फोन टैपिंग के मामले में कहा कि इस मामले में एफआईआर करवा कर गजेंद्र सिंह अपने आप को पाक साफ बताने का प्रयास कर रहे हैं. अगर गजेंद्र सिंह शेखावत सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल नहीं थे और निर्दोष हैं तो फिर अपने वॉइस सैंपल क्यों नहीं देते. राजस्थान की पुलिस उनका इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए गजेंद्र सिंह इस तरीके का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें- फोन टैपिंग मामला : केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की शिकायत, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जब एक केंद्रीय मंत्री किसी सरकार को गिराने का को प्रयास कर रहा था तो ऐसे समय में प्रधानमंत्री को खुद को उन्हें हटा देना चाहिए था या फिर उन्हें खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना था. अगर गजेंद्र सिंह सही हैं तो वह राजस्थान आकर मुकदमे को फेस करें.
एफआईआर में मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के साथ ही विधानसभा में दिए गए बयानों का भी हवाला दिया गया है. ऐसे में डोटासरा ने कहा कि विधानसभा में दिए गए वक्तव्य के आधार पर अगर एफआईआर होगी तो पता नहीं क्या-क्या हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे ट्वीट पर गजेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान के मुकदमे में एफआर लग गई है तो उन्हें पता होना चाहिए कि एफआर लगी हुई फाइलें दोबारा खुल सकती है. अगर तथ्य मिलते हैं तो केस रिओपन भी हो जाते हैं.