जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देर्शों के बाद जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) ने प्रदेश की 295 पंचायत समितियों में चल रही 6523 जनता जल योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी संभाल ली है. विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान 21 मार्च को घोषणा की थी कि पंचायतों के पास जनता जल योजना के तहत पेयजल योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए वित्तीय संसाधनों एवं मैनपावर की कमी के कारण इन योजनाओं को पीएचईडी को हस्तांतरित किया जाएगा, ताकि इनका कुशल संचालन किया जा सके. 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ऊर्जा एवं पेयजल की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जनता जल योजनाओं को पीएचईडी को तुरंत हस्तांतरित करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पीएचईडी द्वारा जनता जल योजनाओं का संचालन का जिम्मा 30 अप्रैल से ही संभाल लिया (PHED operating Janta Jal Yojana) है.