राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पीएचईडी के स्टोर मुंशियों को रिटायरमेंट पर मिलेगा 300 उपार्जित अवकाश का लाभ - Store Munshi will get benefit of earned leave on retirement

राजस्थान में 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके पीएचईडी के स्टोर मुंशीयों के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद उपार्जित अवकाश के भुगतान का लाभ मिलेगा. इस आदेश के बाद 970 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

PHED Store Munshi will get earned leave benefits on retirement

By

Published : Aug 7, 2019, 7:56 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी किया. जिसके तेहत प्रदेश में अब 10 वर्ष की लगातार और संतोषजनक सेवा पूरी कर चुके पीएचईडी के स्टोर मुंशीयों के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद उपार्जित अवकाश का भुगतान का लाभ मिलेगा.

पीएचईडी के स्टोर मुंशियों को रिटायरमेंट पर मिलेगा 300 उपार्जित अवकाश का लाभ

बता दें कि स्टोर मुंशी कर्मचारी काफी सालों से इसका लाभ लेने की मांग कर रहे थे. वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि वह लोग काफी दिनों से इस लंबित मांग का पूरा होने का इंतजार कर रहे थे. इस बारे में ज्ञापन भी कई बार दिए थे लेकिन अब सरकार ने इसके आदेश जारी कर किये हैं. जिसके तहत करीब 970 कर्मचारियों को उसका लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक, कहा- उम्र में छोटी थी लेकिन सीखने को बहुत मिला

उन्होंने बताया कि पहले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर 45 दिनों का भुगतान किया जाता था. अब यह भुगतान 300 अवकाश का कर दिया गया है. इससे स्टोर मुंशियों में खुशी है. वहीं तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने इस घोषणा के बाद सरकार का आभार जताया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह मांग काफी दिनों से चल रही थी. सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों के चेहरे पर मायूसी रहती थी लेकिन अब उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद 300 उपार्जित अवकाशकों का नकद भुगतान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details