जयपुर.पीएचईडी विभाग में पेयजल लाइनों की मरम्मत के लिए कंपनियों को 40 फीसदी से कम दरों पर ठेका दिया जा रहा है. नतीजन इसकी भरपाई पूरी करने के लिए कंपनी के कर्मचारी पैसे लेकर अवैध कनेक्शन कर रहे हैं. पीएचईडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इन कंपनियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए इन पर कार्रवाई के आदेश दिए थे.
जयपुर शहर के नार्थ सर्किल में अधीक्षण अभियंता मिस्त्री खन्ना के अधीन पेयजल लाइनों की मरम्मत का ठेका चौहान एंड संस कंपनी को दिया गया था. इस कंपनी के कर्मचारी गड़बड़ी कर रहे थे और लीकेज लाइनों की मरम्मत के साथ-साथ यह अवैध कनेक्शन भी कर रहे थे. कुछ समय पहले अजमेरी गेट क्षेत्र में फर्म ने लीकेज मेंटेनेंस का जॉब कार्ड बनाया, जब जांच की गई तो सामने आया कि फर्म लीकेज मेंटिनेस की जगह अवैध पेयजल कनेक्शन कर रही है.