राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएचईडी कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, CM हाउस घेरने जाते समय पुलिस ने रोका तो हुआ टकराव

जलदाय विभाग में नई भर्ती, पदोन्नति और वेतन विसंगति दूर करने की मांगों को लेकर बुधवार को कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा. जल भवन पर प्रदेशभर के कर्मचारियों ने धरना दिया. इसके बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो पीएचईडी कर्मचारियों ने सीएम हाउस के घेराव का एलान (Jaipur Protest News) कर दिया. पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोका तो कर्मचारियों का पुलिस से टकराव भी हुआ.

PHED Employees Protest in Jaipur
पीएचईडी कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

By

Published : Mar 30, 2022, 6:41 PM IST

जयपुर.अपनी मांगों लेकर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे पीएचईडी कर्मचारियों के साथ (PHED Employees Clash with Jaipur Police) पुलिस की झड़प हो गई. फिलहाल, विभाग के एसीएस सुधांश पंत के साथ कर्मचारियों की वार्ता चल रही है. इनका कहना है कि वार्ता का सकारात्मक नतीजा नहीं निकला तो आंदोलन तेज किया जाएगा. राजस्थान पीएचईडी समन्वय समिति के प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि जलदाय विभाग में नई भर्ती, पदोन्नति, वेतन विसंगतियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों का सिविलीकरण सहित अन्य मांगों के निस्तारण को लेकर लंबे समय से संघर्ष जारी है.

आज बुधवार को कर्मचारी जल भवन पर इकठ्ठा हुए और धरना दिया. इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और जलदाय मंत्री से वार्ता का प्रस्ताव रखा. लेकिन अधिकारियों ने वार्ता नहीं करवाई. इस पर गुस्साए कर्मचारियों ने सीएम आवास कूच करने का एलान किया. रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में टकराव हुआ. इसके बाद Rajasthan Jalday Vibhag Recruitment) एक प्रतिनिधिमंडल को विभाग के एसीएस सुधांश पंत से वार्ता के लिए बुलाया गया है.

पढ़ें :Mahapadav in Jaipur : PHED में 2013 से अटकी भर्ती पूरा करने के लिए जनता जल कर्मियों ने डाला महापड़ाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details