राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेरे पास आम जनता से सीधे जुड़ा हुआ विभाग, हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाना प्राथमिकता - महेश जोशी - गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री

गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री (Gehlot cabinet minister) बनने के बाद पीएचईडी मंत्री महेश जोशी (PHED Minister Mahesh Joshi) ने राजस्थान शासन सचिवालय पदभार ग्रहण (Rajasthan Government Secretariat assumed charge) कर लिया. विभाग का जिम्मा संभालने के साथ ईटीवी भारत से खास बात चीत में महेश जोशी ने कहा कि पीएचईडी विभाग सीधा आम जनता से जुड़ा हुआ है. हर व्यक्ति तक जल पहुंचे, यह मेरी प्राथमिकता होगी.

पीएचईडी विभाग मंत्री महेश जोशी ने पदभार संभाला
पीएचईडी विभाग मंत्री महेश जोशी ने पदभार संभाला

By

Published : Nov 24, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 9:37 PM IST

जयपुर. गहलोत कैबिनेट के मंत्री (Gehlot cabinet minister) अब पदभार संभाल रहे हैं. पदभार संभालने के बाद पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि निश्चित रूप से पेयजल का मामला हर आदमी से जुड़ा हुआ है. जल है तो जीवन है. जल है तो कल है. यह आम आदमी के जीवन से जुड़ा विभाग है. मैं जल का संरक्षण की दिशा में काम करूंगा.

पीएचईडी मंतरी महेश जोशी ने ईटीवी भारत को इंटरव्यू (PHED Minister Mahesh Joshi Interview) में बताया कि वे अधिक से अधिक लोगों तक पेयजल पहुंचाएंगे. जल्द ही इसको लेकर मीटिंग करेंगे. आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे. अधिक तेजी के साथ योजनाओं को लागू करने पर काम करेंगे.

हाईकमान का विश्वास कायम रखूंगा

महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के विश्वास पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे. हम सब मिलकर राजस्थान की जनता की सेवा करेंगे. केंद्र व राज्य सरकार के बीच की योजनाओं को आपसी सामंजस्य के साथ पूरा करेंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके.

पढ़ें- Mahesh Joshi statement: जनता को सुगमता से पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता, लंबित योजनाएं भी करेंगे पूरा: महेश जोशी

डार्क जोन बड़ी चुनौती

राजस्थान में पेयजल के मामले में डार्क जोन (Rajasthan Drinking Water Dark Zone) को लेकर मंत्री महेश जोशी ने कहा कि डार्क जोन एक बड़ी चुनौती है. विभाग की मर्यादा के अनुसार काम करेंगे. जोशी ने कहा कि सरकार को राजस्थान में 3 साल पूरे हो गए. लेकिन पौने दो साल कोरोना संक्रमण में ही चले गए. कोरोना संक्रमण के वक्त भी राजस्थान की गहलोत सरकार ने आम जनता के हितों का पूरा ध्यान रखा.

उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में मॉडल के रूप में सामने आया. हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए की योजना पर काम किया जा रहा है. आगे भी हम तेज गति से काम करेंगे.

Last Updated : Nov 24, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details