जयपुर. गहलोत कैबिनेट के मंत्री (Gehlot cabinet minister) अब पदभार संभाल रहे हैं. पदभार संभालने के बाद पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि निश्चित रूप से पेयजल का मामला हर आदमी से जुड़ा हुआ है. जल है तो जीवन है. जल है तो कल है. यह आम आदमी के जीवन से जुड़ा विभाग है. मैं जल का संरक्षण की दिशा में काम करूंगा.
पीएचईडी मंतरी महेश जोशी ने ईटीवी भारत को इंटरव्यू (PHED Minister Mahesh Joshi Interview) में बताया कि वे अधिक से अधिक लोगों तक पेयजल पहुंचाएंगे. जल्द ही इसको लेकर मीटिंग करेंगे. आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे. अधिक तेजी के साथ योजनाओं को लागू करने पर काम करेंगे.
हाईकमान का विश्वास कायम रखूंगा
महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के विश्वास पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे. हम सब मिलकर राजस्थान की जनता की सेवा करेंगे. केंद्र व राज्य सरकार के बीच की योजनाओं को आपसी सामंजस्य के साथ पूरा करेंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके.