जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश परीक्षा (PG Entrance Exam in Rajasthan University) के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए 16 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. संबंधित अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार पीजी पाठ्यक्रम में सत्र 2022-23 के प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रवेश परीक्षा के लिए 16 जुलाई से 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन छात्र कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन के बाद 3 अगस्त से 10 अगस्त तक संभावित प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी.