जयपुर. राजस्थान सहित अन्य राज्यों में 3 दिसंबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को पीएफआई की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया गया. राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी रोड पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पीएफआई के कार्यकर्ता ने कहा कि संघ परिवार के एजेंडे के तहत पीएफआई पर यह कार्रवाई की गई है.
पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया. आसिफ ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर 3 दिसंबर को हुई ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित थी और संघ के एजेंडे के तहत यह कार्रवाई की गई. आज देश में इस तरह का माहौल बन गया है कि जो भी आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाता है उसको दबाने की कोशिश की जा रही है और उन पर सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाव बनाया जा रहा है.