जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले में साजिश के तहत PFI को फंसाने के विरोध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने राजधानी जयपुर में प्रदर्शन किया. PFI के कार्यकर्ताओं ने अल्बर्ट हॉल पर प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
PFI का जयपुर में प्रदर्शन प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की भी मांग की. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा.
पढ़ें-हाथरस गैंगरेप मामले से नहीं है कोई संबंध : PFI
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम ने गैंगरेप मामले में PFI पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए पीएफआई को बलि का बकरा बनाया जाता है, लेकिन कोर्ट में वे यह बात साबित नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं होता है.
'हम डरने वालों में से नहीं हैं'
नदीम ने कहा कि यह बड़ी शर्मनाक बात है कि यूपी की भाजपा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसे संगठन को बदनाम कर रही है, जो दलित सहित हर वर्ग की खिदमत करता है. यह संगठन सामाजिक सरोकारों वाले काम करता है. नदीम ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें डराने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि हम डरने वालों में से नहीं हैं.
बता दें, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कुछ दिनों पहले पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगी केंपस फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. उन लोगों के हाथरस गैंगरेप मामले से जुड़े भड़काऊ साहित्य भी मिला था. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर फंडिंग का भी आरोप लगाया जा रहा है.