जयपुर.वर्षों से घाटे में चल रही राजस्थान रोडवेज को अब घाटे से उबारने के लिए लगातार परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि जहां बीते कुछ समय पहले रोडवेज में 800 से अधिक ब्लू लाइन बसों की खरीद की गई थी. वहीं अब एक बार फिर रोडवेज प्रशासन 550 नई बसों की खरीद करने जा रहा है. इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज को जल्द से जल्द घाटे से उभारा जा सके इसको लेकर भी मंत्री के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के साथ एक मीटिंग भी की गई है. इस मीटिंग के अंतर्गत राजस्थान रोडवेज की जो जमीन खाली पड़ी हुई है या जिस पर आमजन के द्वारा कब्जा किया गया है, उनको खाली करवाकर अब उनमें पेट्रोल पंप खोलने की कवायद भी रोडवेज प्रशासन के द्वारा की जा रही है. इससे कि रोडवेज प्रशासन को आय हो सके और राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने का प्रयास भी हो सके.