राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिस्टल की नोक पर पेट्रोल पंप के सेल्सकर्मी से लूट, सूचना देने के 6 घंटे बाद पहुंची पुलिस - petrol pump salesman robbed at pistol tip

राजधानी के मुहाना थाना इलाके में बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक पेट्रोल पंप सेल्सकर्मी से नकदी से भरा बैग और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को वारदात की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में 6 घंटे का समय लग गया. थाने और घटनास्थल के बीच की दूरी तकरीबन 1 किलोमीटर है. उसके बावजूद भी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने में 6 घंटे लगा दिए. वहीं बदमाशों की यह करतूत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

petrol pump loot  muhana jaipur  loot in jaipur  jaipur latest news  loot in petrol pump  crime news  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  राजस्थान में लूट  पेट्रोल पंप पर लूट  बंदूक की नोक पर लूट
सूचना देने के 6 घंटे बाद पहुंची पुलिस

By

Published : Feb 21, 2021, 2:08 PM IST

जयपुर.मुहाना थाना इलाके में शनिवार देर रात बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक पेट्रोल पंप सेल्सकर्मी से नकदी से भरा बैग और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया. न्यू सांगानेर रोड स्थित राजावास पेट्रोल पंप पर देर रात 1:14 पर स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर सेल्समैन वीरेंद्र सिंह से नकदी से भरा बैग छीना और फिर पीड़ित से मोबाइल और उसकी जेब में जो नकदी है, वह भी देने को कहा.

सूचना देने के 6 घंटे बाद पहुंची पुलिस

इसके बाद बदमाश मोबाइल और अन्य सामान लूटकर मौके से फरार हो गए. वारदात के तुरंत बाद ही सेल्समैन भाग कर पेट्रोल पंप के केबिन में पहुंचा और वहां से लैंड लाइन के जरिए 100 नंबर पर फोन मिलाया. काफी देर तक फोन मिलाने पर भी 100 नंबर का फोन एंगेज आया, जिस पर पीड़ित ने मुहाना थाने की चेतक को फोन कर वारदात की सूचना दी. सूचना पर चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पंप पहुंचने का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बाद पुलिसकर्मी पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें:बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...

रविवार सुबह 6:30 बजे एक बार फिर से पेट्रोल पंप से फोन कर चेतक को सूचना दी गई और तब जाकर पुलिस 7 बजे के बाद पेट्रोल पंप पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज देखी और फिर वापस वहां से लौट गए. वारदात की सूचना देने के बावजूद भी मौके पर 6 घंटे बाद पुलिस का पहुंचना जयपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर अनेक सवालिया निशान खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details