जयपुर.कोरोना काल में आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के रोजगार छूट गए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गई. पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) के लगातार बढ़ रहे दामों ने भी आमजन को मुसीबत में डाल दिया है.
पढ़ेंःफिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा
जून महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में मानो आग लगी हुआ है. पेट्रोल 1.72 और डीजल 1.61 रुपये महंगा हुआ है. प्रदेश में 2 दिन पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जिसके बाद बुधवार को फिर से पेट्रोल 26 पैसे तो डीजल में 14 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 103 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 96 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर हो गया है. माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में जल्द ही में राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ कर 105 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएंगे. श्रीगंगानगर सहित कई जिले ऐसे हैं जहां पर पहले से ही पेट्रोल के दाम बढ़कर 107 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुके हैं.
पढ़ेंःFuel Price: राजस्थान में पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए के पार, यहां सबसे ज्यादा VAT देते हैं उपभोक्ता
जयपुर के अंतर्गत प्रीमियम पेट्रोल की बात की जाए तो इसके दाम बढ़कर 106 रुपये को पार कर चुके हैं. ऐसे में आमजन की जेब पर अब पेट्रोल और डीजल के दाम का असर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है.