जयपुर.पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 24 दिन की बात की जाए तो पेट्रोल के दाम में 3.15 पैसे और डीजल के दाम में 3.85 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जहां एक तरफ गिरावट आ रही है. वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट ने आमजन के जेब पर भार डाल दिया है. बीते 24 दिनों में प्रदेश में पेट्रोल के दाम में तकरीबन 3.15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही डीजल पर तकरीबन 3 रुपये 1.85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली. एक बार फिर से मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल आया है. पेट्रोल 24 पैसे तो वहीं डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 99 रुपये 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 93 रुपये 5 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए हैं. ऐसे में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर में सिर्फ 0.8 पैसे दूर है.