राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Petrol Price Today: जानिए! क्या रहा आज पेट्रोल-डीजल का भाव - Petrol Diesel Rate In Jaipur

आज शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel Price Today) में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है. 1 सितंबर के बाद से ही दोनों की कीमत स्थिर बनी हुई है. हालांकि पिछले कई महीनों से रुक-रुक कर बढ़े दामों ने आम जन जीवन को काफी प्रभावित भी किया है.

Petrol Price Today
जानिए! क्या रहा आज पेट्रोल-डीजल का भाव

By

Published : Sep 3, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 9:21 AM IST

जयपुर: आज, 3 सितंबर (शुक्रवार) को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी कर दी है. प्रदेश में पिछले दो दिनों की तरह ही आज भी पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol Diesel Price Today) में किसी तरह का कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. 1 सितंबर को ही ईंधन के दामों में मामूली कटौती हुई थी.

पेट्रोल पंप से मिला आधा पेट्रोल और आधा पानी...हंगामा

जयपुर में आज का रेट (Petrol Diesel Rate In Jaipur)

शुक्रवार को प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 108.35 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 91.99 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई. बीते कुछ समय की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला रुक गया है. जो एक हद तक लोगों के लिए सुकूनदायक है. बीते 10 दिनों की बात की जाए तो डीजल तकरीबन ₹1 की कमी और पेट्रोल की बात की जाए तो तकरीबन 45 पैसे की कमी कीमतों में देखने को मिली है.

जयपुर समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 पार

देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. इस फेहरिस्त में राजस्थान के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details