जयपुर. तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल के दाम में 32 पैसे, तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़े हैं.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद इसे जीएसटी में शामिल करने की मांग उठने लगी है ताकि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें कम हो सके. पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल जहां 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुका है तो वहीं डीजल भी तकरीबन शतक के आंकड़े के करीब है. ऐसे में एक बार फिर तेल के दामों में मंगलवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है.
गुरुवार को डीजल पर 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद डीजल के दाम 99.12 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. वहीं, पेट्रोल के दाम में भी 26 पैस प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद पेट्रोल के दाम 108.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है.