जयपुर. तेल की कीमतों से जुड़ी एक राहत भरी खबर है. जहां बीते 3 दिनों से डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही थी तो वहीं अब पेट्रोल की कीमतों में भी मामूली कमी देखने को मिली है. लंबे समय बाद पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. हाल ही में डीजल की कीमतों में कुछ कमी दर्ज की गई थी.
रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में कमी देखने को मिली है. पेट्रोल पर 15 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की कमी दर्ज हुई है. जिसके बाद प्रदेश में पेट्रोल के दाम 108.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 98.22 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.
इससे पहले भी सिर्फ डीजल पर करीब 60 पैसे से अधिक की कमी देखने को मिली थी. हालांकि तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली हो लेकिन हाल ही में केंद्र की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई थी. घरेलू गैस सिलेंडर पर तकरीबन ₹25 तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी.