जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
पढ़ें- फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है रेट
जिसके बाद प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 111.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.69 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. बीते 20 दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल तकरीबन 4 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमतों में तकरीबन 4 रुपए 70 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते तेल की कीमतें बढ़ रही है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा.