जयपुर.2 मई को बंगाल चुनाव के परिणाम आने के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. बंगाल चुनाव के दौरान 1 महीने तक पेट्रोल-डीजल के दाम राजस्थान में स्थिर थे. लेकिन जैसे ही 2 मई को रिजल्ट आया उसके बाद 4 मई से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है.
बंगाल चुनाव के बाद राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी पढ़ें: वैभव गहलोत को सोशल मीडिया पर मिल रही जन्मदिन की शुभकामनाएं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर दी बधाई
मई में राजस्थान में पेट्रोल के दामों में तकरीबन 4 रुपये 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में तकरीबन 4 रुपये 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजस्थान में लेटेस्ट 2 दिन पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 31 मई को पेट्रोल 27 पैसे तो डीजल 24 पैसे महंगा हुआ था. जयपुर में पेट्रोल के दाम 2 जून को 101.2 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.19 रुपये प्रति लीटर हैं.
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी बताया जा रहा है कि जल्द ही राजधानी में पेट्रोल के दाम बढ़कर 105 रुपये तक पहुंच जाएंगे. श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के कई इलाकों में पेट्रोल पहले से ही 104 रुपये बिक रहा है. जयपुर में प्रीमियम पेट्रोल के दाम बढ़कर 105 रुपये को पार कर गए हैं. ऐसे में अब आमजन की जेब पर पेट्रोल-डीजल के दामों का असर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है. लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने की मांग भी की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.